एमपी धमाका
उज्जैन के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। टीआई रमेश कुमार धुर्वे को मधुमक्खियों ने उन्हें बुरी तरह काटा। ज्यादा जहर चढ़ने की वजह से उनकी जान चली गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उन्होंने आखिरी सांस ली।
उज्जैन मक्सी रोड पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पुलिसकर्मी तेज आंधी से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे। तेज हवा में मधुमक्खियां उड़ने लगीं और फिर मधुमक्खियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में मधुमक्खियों के हमले में 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनको भी कई मधुमक्खियों ने डंक मारे। घायल पुलिसकर्मियों का उज्जैन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की अधीक्षक अंजना तिवारी भी मौके पर पहुंचीं और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने TI रमेश कुमार धुर्वे के निधन पर शोक जताया है।
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर उज्जैन शहर से कुछ किलोमीटर दूर है। जंगल में होने की वजह से यहां पर मधुमक्खियों के खूब सारे छत्ते पेड़ों पर बने हैं। तेज आंधी से बचने के लिए जब पुलिसकर्मी पेड़ों के नीचे बैठे तब मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।