एमपी धमाका, उज्जैन
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह मेडिसिटी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रगति देखी। निरीक्षण के दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि काम तेज गति से कर समय से पूर्ण करें। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कार्य सभी मापदंड अनुसार कर, लक्ष्य अनुसार समय से करें। बारिश के पूर्व के कार्य पूर्ण कर कार्य की गति को बनाए रखें। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने वेलनेस समिट आयोजन स्थल का निरीक्षण किया
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने मंगलवार सुबह 05 जून को आयोजित होने वाली वेलनेस समिट के कार्यक्रम स्थल उज्जैन-इंदौर रोड स्थित अंजुश्री होटल का निरीक्षण कर समिट की तैयारियों का जायजा किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बारिश के अनुरूप सभी तैयारियां करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी सम्मिलित होंगे। साथ ही ईशा फाउंडेशन,अपोलो ग्रुप ,पतंजलि ग्रुप, हार्टफुलनेस,श्री श्री रविशंकर, डाबर ग्रुप आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सम्बन्धित विभाग को समन्वय कर समिट में आने वाले सभी मेहमानों को भगवान श्री महाकाल के दर्शन सुगमता से करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाली वन टू वन चर्चा ,प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश देकर सभी तैयारियां समय से पूर्व करने के निर्देश दिए।