एमपी धमाका, विदिशा
आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। कलेक्टर की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को कलेक्ट्रेट में परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी सुनवाई तत्परता से कर समस्या का समाधान होना चाहिए।
इसी दिशा में कदम उठाते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने कलेक्ट्रेट की सभी शाखाओं में शाखा प्रभारियों के नाम सहित मोबाइल नंबर की प्लेट लगाकर जनता को राहत देने का काम किया है। अब संबंधित बाबू अथवा शाखा प्रभारी अपनी कुर्सी पर नहीं मिलता है तो मोबाइल लगाकर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों के लोग अपनी जानकारी मोबाइल से पता कर सकते हैं।