एमपी धमाका, विदिशा
एक दिन पहले एमपी धमाका चैनल और न्यूज़ पोर्टल पर "ये कैसा जल संवर्धन अभियान" शीर्षक से प्रसारित जिला पंचायत के सामने स्थित प्राचीन कुएं तथा शहर के अन्य कुओं के कचरा घर बनने की खबर का असर हुआ है। नगर पालिका ने सभी कुओं की सफाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ साल पहले तक जिला पंचायतके सामने स्थित कुएं से शासकीय क्वार्टरों में पानी प्रदान किया जाता था, लेकिन समय के साथ कुओं की उपयोगिता कम होने से लोगों ने उन्हें कचरा घर बना दिया। एमपी धमाका ने इस खबर को प्रमुखता से उठाकर जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान विदिशा शहर के कचरा घर बने कुओं की तरफ दिलाया था। इसके बाद नगर पालिका सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुओं की सफाई शुरू कर दी है।
धन्यवाद नगर पालिका सीएमओ साहब!