मुख्यमंत्री ने वाल्मिकी धाम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया
एमपी धमाका, उज्जैन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को गंगा दशमी के पर्व पर वाल्मिकी धाम से क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यात्रा के पूर्व वाल्मिकी धाम परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिंदूर और वृक्ष त्रिवेणी-नीम, पीपल और बरगद के पौधों का रोपण किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से अपील की कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वाल्मिकी धाम में अनंत श्री विभूषित 1008 स्वामी सोहन दास जी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किये और मंदिर में दर्शन किये तथा संत जनों से सौजन्य भेंट की और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से भी मिले। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि आज का दिन अत्यंत शुभ दिन है । माँ क्षिप्रा से प्रार्थना है कि वे हमारे द्वारा किए गए पूजन अर्चन और परिक्रमा यात्रा को सफल बनाए और सबका कल्याण करें । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपनी और से सभी को गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दीं ।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य सभी श्रद्धालुओं का यात्रा मार्ग के दौरान विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मंचों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल और शीतल पेयपदार्थ तथा फलों का नि:शुल्क वितरण किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा वाल्मिकी धाम से रामघाट तक क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा का ध्वज लेकर पैदल यात्रा की गई। इस दौरान सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा के कार्यकारिणी अध्यक्ष महंत रामेश्वर दास जी, महामंडलेश्वर भगवत शरण जी भगवान बापु, महंत भगवान दास जी, महंत श्याम गिरी जी महाराज, महंत कृष्ण गिरी जी महाराज, महंत प्रणवानंद जी महाराज, महंत एकनाथ जी, महंत महावीर नाथ जी, श्री संजय अग्रवाल, श्री नारायण यादव, श्री वैभव यादव, एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वाल्मीकि धाम में यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।