एमपी धमाका, विदिशा
'विदिशा की विरासत' समूह व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी न्यास की संयुक्त बैठक बेतवा सभागार में कलेक्टर अंशुल गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष गोविंद देवलिया सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एडीएम अनिल डामोर, एसडीएम क्षितिज शर्मा, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री बुंदेल सिंह ठाकुर, सीएमओ दुर्गेश ठाकुर, सचिव अरविंद श्रीवास्तव उपस्थित थे ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विदिशा की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और पुनरुद्धार पर चर्चा करना था। जैसे रायसेन दरवाजे का सुधार, संग्रहालय में सुधार, जिले भर में अन्य स्थानों में पुरातात्विक संपदाएं बिखरी पड़ी हैं उनका उचित प्रबंधन, विदिशा के एतिहासिक स्थलों का फोटो व एतिहासिक वर्णन सहित केटलाॅक का निर्माण, प्रदेश भर में जो विदिशा की धरोहर हैं, उनकी प्रतिकृति बनाकर संग्रहालय में रखना तथा नये बच्चों को विदिशा की धरोहरों के एतिहासिक महत्व को रुचिकर बनाकर अवगत कराना।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए विशेष कार्य योजनाएं बनाई जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन स्थलों की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्यों को प्राथमिकता दें।
विदिशा की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के लिए जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर बल दिया, बैठक में शहीद ज्योति स्तंभ, और हिंदी भवन को दुरुस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों, इतिहासकारों और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि विदिशा की विरासत को संरक्षित किया जा सके।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सुझाव भी दिए।
जिसमें प्रकाश जोशी, ब्रजकिशोर गोयल, अतुल रत्नशी शाह, गोविंद सक्सेना, डॉ परमानंद मिश्रा, प्रवीण शर्मा, दिनेश बाजपेई, अनुमा आचार्य, अरुण वर्मा, राजकुमार सर्राफ, रामकृष्ण शर्मा, मनमोहन बंसल, ओपी चतुर्वेदी, सुनील जैन, गोवर्धन राजोरिया, कैलाश अग्रवाल, लोकेश लोया, मनमोहन शर्मा, शिव कुमार तिवारी, इस्माइल खान, अजय साहू, उमेश ताम्रकार, हरिहर किशोर चतुर्वेदी, आरके वासुदेव, नवल किशोर गुप्ता, श्रवण व्यास, पुनीत संज्ञा, दीपक तिवारी, मानसिंह राजपूत, अमित दंडोतिया, विशाल महेश्वरी, संतोष कुमार नामदेव, राजकुमार शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, तौफीक खान सहित सचिव अरविंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी प्रवक्ता आचार्य शिवकुमार तिवारी ने दी।