Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अब हर उम्र, हर रोग के लिए डॉक्टर से अपॉइंटमेंट पाना हुआ बेहद आसान, घर बैठे कॉल करें

 

एमपी धमाका, उज्जैन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, आयुष्मान भारत निरामय हेल्पलाइन (1800 233 2085) के माध्यम से अपॉइंटमेंट सुविधा शुरू की गई है। उज्जैन जिले में आयुष्मान भारत निरामय हेल्पलाइन के माध्यम से सभी शासकीय अस्पतालों में और आयुष्मान में पंजीकृत निज‍ी अस्पतालों में 18002332085 पर कॉल करके चिकित्सक को दिखाने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं अर्थात अपना नंबर घर बैठे लगा सकते हैं जिससे मरीज को समय की बचत होगी और अस्पताल में उपचार हेतु मदद मिलेगी।

किसी भी उम्र एवं किसी भी वर्ग के रोगियों को नंबर लगाने के लिए अपने मोबाइल से सिर्फ उपरोक्त नंबर डायल करना है तथा नंबर डायल करने के बाद हेल्पलाइन पर एग्जीक्यूटिव बात करके आपसे कुछ जानकारी मांगेंगे और आपसे नजदीकी चिकित्सालय में दिखाने हेतु परामर्श देंगे अगर मरीज चाहे तो वह अपने हिसाब से अस्पताल का चयन करके नंबर लगाने हेतु बोल सकते हैं। पेशेंट चाहे तो वह शासकीय अस्पताल में नंबर लगवा सकते हैं और मरीज चाहे तो वह निजी अस्पतालों में जो आयुष्मान में पंजीकृत हैं उनमें भी नंबर लगवा सकते हैं नंबर लगाने के बाद कुछ समय बाद मरीज के मोबाइल पर मैसेज आता है और उसमें अस्पताल एवं समय की डिटेल अपॉइंटमेंट नंबर आदि मैसेज के माध्यम से प्राप्त होती है। शासकीय अस्पताल या आयुष्मान में पंजीकृत निजी अस्पताल में काउंटर पर अपॉइंटमेंट मैसेज दिखाते है तो मरीज को ओपीडी एवं चिकित्सक के यहां परामर्श लेने में प्राथमिकता दी जाती है।

अतः जिला के नागरिकों को यह ज्ञात हो कि यह सुविधा उज्जैन, इंदौर, भोपाल, देवास, सीहोर जिले में लागू है। इस सुविधा का सभी नागरिक लाभ लें और घर बैठे अपॉइंटमेंट पाऐ। यह नंबर 18002332085 याद रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |