एमपी धमाका, विदिशा
जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर सागर रोड हाईवे पर स्थित खरी ग्राम पंचायत का कार्यालय कभी कभार ही खुलता है। आज दोपहर तीन बजे एमपी धमाका को भवन में ताला लगा मिला। पंचायत के अंदर गंदगी पसरी थी, जिससे पता चलता है कि कार्यालय न खुलने से उसमें झाड़ू नहीं लगी।
गांव के लोगों ने बताया कि पंचायत भवन पर आवश्यक संपर्क नंबर भी नहीं लिखे हैं। केवल हैंडपंप मरम्मत के लिए पीएचई विभाग का नंबर लिखा है, जो कोई उठाता नहीं है। कुल मिलाकर कागजों में सब खानापूर्ति हो रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब जिला मुख्यालय के पास हाईवे पर बने इस ग्राम पंचायत की ये स्थिति है तो अंदर गांव के ग्राम पंचायत कार्यालयों को कौन देखने वाला है? जबकि इस रोड से रोजाना कई अधिकारी आते-जाते हैं, लेकिन किसी का ध्यान ग्राम पंचायत में लगे ताले की तरफ नहीं जाता।
ग्राम पंचायत भवन की दीवार पर पटवारी से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता ग्राम कोटवार, सरपंच, सचिव, पुलिस थाना, अस्पताल जैसे आवश्यक फोन नंबर लिखे होना चाहिए, लेकिन पीएचई को छोड़कर कोई नंबर नहीं लिखा और जो लिखा है वो कोई उठाता नहीं। इस तरफ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। जिससे ग्राम पंचायतों में मनमानी हो रही है और ग्रामीण परेशान हैं।