एमपी धमाका, उज्जैन
शहर के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार अलसुबह मोहर्रम के जुलूस के दौरान अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बेगम बाग क्षेत्र से निकल रहे एक जुलूस के दौरान आयोजकों ने तय रूट को छोड़कर जबरन प्रतिबंधित मार्ग पर घोड़ा ले जाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा रोकने पर विवाद बढ़ा, बैरिकेड गिरा दिए गए और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।