एमपी धमाका
भोपाल। मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। शेष क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
5 संभागों के 23 जिलों ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, सागर, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वेदर सिस्टम से बना हुआ है बारिश का सिलसिला-:
राजस्थान और उत्तर प्रदेश के आसपास गहरे कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मानसून द्रोणिका भी ग्वालियर से होकर गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जबलपुर में 30, ग्वालियर में 29, पचमढ़ी में 24, मंडला में 21, दतिया में 14, सीधी में नौ, रतलाम में आठ, रीवा एवं मलाजखंड में छह-छह, दमोह में दो, खजुराहो एवं उज्जैन में एक-एक मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एसडी सत्रे ने बताया कि वर्तमान में एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास बना हुआ है। इससे हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी संबद्ध है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है।
एक अन्य गहरा कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश पर मौजूद है। इसके साथ भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात संबद्ध हो, जो दक्षिण-पश्चिम की और झुका हुआ है।
मानसून द्रोणिका राजस्थान पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से ग्वालियर होते हुए बिहार और उससे लगे उत्तर प्रदेश पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से पुरुलिया, कोंटाई होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इन मौसम प्रणालियों के असर से ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के शेष क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आने से तापमान बढ़ने लगा है। वातावरण में बड़े पैमाने पर नमी मौजूद रहने के कारण तापमान बढ़ते ही दोपहर के बाद कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है।