एमपी धमाका, भोपाल
अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय पांच मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में बारिश का सिलसिला बना हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खजुराहो में 159 मिमी, नौगांव में 83, टीकमगढ़ में 36, नरसिंहपुर में 23, दतिया में 21, जबलपुर में 15, दमोह में 14, रायसेन में 8, सागर एवं सतना में 7, पचमढ़ी में 4, भोपाल एवं शिवपुरी में 3 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रविवार-सोमवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन संभाग के जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान ग्वालियर, चंबल में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा भी हो सकती है।
ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, छतरपुर, भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, उज्जैन, नीमच, देवास, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर और आगर मालवा सहित 26 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिंड और श्योपुर सहित 8 जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश के आसार हैं।
यहां बना हुआ है चक्रवात-:
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिलाष श्रीवास्तव ने बताया कि मानसून द्रोणिका वर्तमान में सूरतगढ़, सीकर, ग्वालियर, सिद्धि, डाल्टनगंज, कोंटाई से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।
हरियाणा पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक द्रोणिका उत्तरी हरियाणा से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है, जो दक्षिणी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिमी बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर जा रही है।
रुक-रुककर हो रही है बारिश-:
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश में सक्रिय चक्रवात अब कमजोर पड़ चुका है। इस वजह से सोमवार से वर्षा की गतिविधियों में कुछ कमी आने के भी आसार हैं।
रीवा में 24 घंटे में 203.6 मिमी वर्षा-:
पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रीवा में 203.6, सीधी में 185.2, खजुराहो में 140.4, टीकमगढ़ एवं नौगांव में 96, सतना में 81, नरसिंहपुर में 77, सागर में 54.6, उमरिया में 51.8, मंडला में 28.6, नर्मदापुरम में 21.2, पचमढ़ी में 21, रायसेन में 19.2, भोपाल में 8.7 मिलीमीटर वर्षा हुई।