Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

दुबई में आज से शुरू हो रहा है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तीन दिवसीय दौरा



इन्वेस्टमेंट अपोर्चूनिटीज इन मध्य प्रदेश' विजन को मिलेगा वैश्विक मंच

एमपी धमाका 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 13 जुलाई से दुबई के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। 13 से 15 जुलाई तक चलने वाली यह यात्रा यह तीन दिवसीय यात्रा "इन्वेस्टमेंट ऑपच्यरुनिटीज इन मध्य प्रदेश"के विजन पर आधारित राज्य में  निवेश को लेकर की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव  उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और निवेशकों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर संवाद करेंगे ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर में दुबई पहुंचने के बाद बिजनेस बे इलाके में कुछ समय विश्राम करेंगे। इसके बाद वे रिलायंस समूह द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे। इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात में काम कर रहे, मध्यप्रदेश में निवेश के इच्छुक प्रमुख उद्यमियों से चर्चा करेंगे। 
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। इसमें मुख्यमंत्री डॉ.यादव राज्य की निवेश नीति, सरल प्रक्रिया और बेहतर अधोसंरचना की जानकारी साझा करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीएपीएस मंदिर का भ्रमण करेंगे। यह मंदिर भारतीय संस्कृति, आस्था और शांति का प्रतीक है। 
शाम को जे डब्ल्यू मैरियट होटल में प्रवासी मध्यप्रदेश समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक स्वागत और 'महाकाल धुन' के साथ होगी, जो प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाएगा। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा और गरिमा के अनुसार सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।मंचासीन अतिथियों का सम्मान और राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम इसकी गरिमा को और बढ़ाएंगे।
भारत के महावाणिज्य दूत श्री सतीश कुमार सिवन इस कार्यक्रम में  उद्घाटन संबोधन देंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश की प्रगति, अवसरों और सांस्कृतिक विविधता पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुत किया जाएगा।
औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन , प्रमुख सचिव श्री रघवेंद्र सिंह राज्य सरकार की योजनाओं और निवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी संबंधी प्रस्तुतिकरण देंगे। 
 मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की औद्योगिक नीति, नई परियोजनाओं और निवेशकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताएंगे। वे यह भी समझाएंगे कि मध्यप्रदेश सिर्फ निवेश का ही नहीं, बल्कि रिश्तों और भरोसे का भी ठिकाना है।
कार्यक्रम के अंत में नेटवर्किंग डिनर रखा गया है, जिसमें उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों से अनौपचारिक बातचीत होगी। यह संवाद भविष्य में मजबूत सहयोग का आधार बनेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का दुबई प्रवास मध्यप्रदेश की वैश्विक पहचान और आर्थिक दिशा को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |