सिर धड़ से अलग कर झंडा के नीचे रख कर भाग गए तांत्रिक
ग्रामीणों में दहशत का माहौल और रविवार की बीती रात में ही हुई अखिलेश कुशवाहा के पिता की मौत
नीरेंद्र चौबे, जतारा
चंदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार विजयपुर गांव में देवस्थान पर नरबलि दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवक अखिलेश कुशवाहा की अज्ञात लोगों ने देवस्थान पर पूजा पाठ कर हत्या कर दी।
जब सुबह किसान और ग्रामीण अपने खेतों पर जा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि देवस्थान पर एक व्यक्ति का पूजा पाठ कर कटा हुआ सिर रखा है तथा पास ही में धड पड़ा है।
घटना की जानकारी जब सुबह ग्रामीणों ने थाना प्रभारी चंदेरा पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी रश्मि जैन सहित डॉग मास्टर की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एक साथ घर से उठी पिता-पुत्र की अर्थी
कहते हैं कि जब व्यक्ति के ऊपर संकट आता है तो ऊपर वाला सभी दरवाजे बंद कर लेता है। गरीब परिवार में बलि का शिकार हुए अखिलेश कुशवाहा के पिता गोले कुशवाहा जो विगत दिनों से बीमार चल रहे थे उनका भी स्वर्गवास इसी रात्रि को हुआ। जिस रात्रि में उनके पुत्र की बलि तांत्रिकों द्वारा दी गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप कर मामले को विवेचना में ले लिया।