एमपी धमाका, विदिशा
युवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार 6 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
यह आयोजन सुबह 11से दोपहर 3 तक पूरनपुरा चौराहा के पास आयोजित किया गया।
समाज के अध्यक्ष नीतेश तिवारी व सचिव राजकुमार दुबे ने बताया कि कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली व 2024-25 में दसवीं एवं 12वीं क्लास के 75% से अधिक अंक पाने वाले 83 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया है। इससे पहले भी 2022-23 के लगभग 70 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया था। इसी की दूसरी कड़ी में 2024 एवं 25 के छात्र-छात्राओं का सम्मान रविवार को किया! इस कार्यक्रम से समिति का उद्देश्य है इससे प्रभावित होकर छात्र-छात्राएं शिक्षा के प्रति जागृत होंगे एवं आगे मेहनत कर अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे इससे समाज अग्रसर होगा।
युवा कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष नीतेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभा स्वयं प्रमाणित होती है उसे प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नहीं होती, परंतु इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का हौसला बढ़ता है वह और आगे आकर मेहनत करने के और प्रयास करते हैं जिन बच्चों के 75% से कम अंक आए हैं वह निराश ना हो आगे और मेहनत करें हम इस तरह के कार्यक्रम आगे भी करते रहेंगे।
हमने देखा है कि आजकल कम अंक आने पर कई बच्चे गलत कदम उठा लेते हैं परिवार को उन्हें सहानुभूति देना चाहिए एवं आगे मेहनत करें ऐसा मोटिवेशन देकर ढांढस प्रदान करना चाहिए।
समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने कार्यक्रम में पधारे सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया।