एमपी धमाका
उल्टा पुल्टा और फ्लॉप शो जैसे हास्य सीरियलों से जसपाल भट्टी के साथ अभिनय कर सुर्खियों में आए अभिनेता विवेक शौक का 32 साल पहले लिया इंटरव्यू एमपी धमाका के पास है, जो संपादक दीपक तिवारी ने 1993 में संत निरंकारी बाबा के सम्मेलन के दौरान लिया था। सनी देओल के साथ फिल्म गदर में धूम मचाने वाला मशहूर अभिनेता विवेक शौक अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे अपने जीवंत अभिनय के दम पर आज भी अपने फेंस के दिलों में जिंदा हैं। पढ़िए इस दिवंगत अभिनेता का यादगार इंटरव्यू।