एमपी धमाका, सिवनी
सिवनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से लापता हुए दो मासूम बच्चों की लाशें आज दोपहर अंबामाई के घने जंगल में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों को की हत्या गला रेतकर की गई थी. हत्या के बाद आरोपी ने शवों को मिटटी में ही दफना दिया।
लापता होने की सूचना दी गई थी- जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे सुनारी मोहल्ला निवासी धर्मेन्द्र धाकडिया के पुत्र मयंक धाकडिया 9 साल एवं दिव्यांश धाकडिया 6 साल रविवार से लापता थे परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अंबामाई के जंगल में मिलीं लाशें
सोमवार की दोपहर पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस अंबामाई के जंगलों में पहुंची और शवों की पहचान कर पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मासूम बच्चों की गला रेंतकर हत्या-
सूत्रों के मुताबिक, दोनों शवों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि दोनों मासूमो की हत्या गला रेंतकर की गयी है। प्रथम दृष्टया से मामला हत्या का ही दिखाई पड रहा है. हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
परिवारों में पसरा मातम, गांव में फैला डर- घटना की खबर जैसे ही परिवार को लगी परिवार समेत मोहोल्मेंले में मातम पसरा हुआ है. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।