एमपी धमाका, विदिशा
ग्यारसपुर ब्लॉक के ग्राम सीहोद चक में वृद्धा की मौत होने के बाद अंतिम विदाई में रोड से लेकर टीन शेड की समस्या हुई थी। इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ और प्रशासन की किरकिरी हुई।
इस मामले में ग्यारसपुर एसडीएम ने कोटवार जीआरएस पटवारी और सचिव को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है।