उत्तर प्रदेश में प्रेम जाल और रुपए के लालच...शोहरत के लिए बदली सोहबत और तबाह कर ली जिंदगी, छांगुर ने किया धोखा; अब ये संकट। रुपये के लालच में धर्म परिवर्तन करने वालों के सामने अब जीवन यापन का संकट है। घर वापसी के बाद समाज में पैठ बनाना भारी पड़ रहा है। तमाम लोगों के साथ छांगुर ने धोखा किया है। छांगुर के तीन सहयोगी एटीएस के रडार पर हैं। ये आजमगढ़ और अन्य जिलों में अवैध धर्मांतरण की मुहिम चलाते थे।
न तो हिंदू धर्म से ऊबे थे और न ही जीवन में कोई कठिनाई थी। नीतू, नवीन या फिर हाजिरा कोई भी हों, जिन लोगों ने धर्मांतरण किया, उनकी सोच ही बदल चुकी थी। सुकून और शोहरत के साथ सोहबत बदली। हिंदू से मुस्लिम बने और छांगुर के दरबार के शागिर्द बन गए।
बात यहीं तक सीमित होती तो कोई बात नहीं, छांगुर का साथ मिला तो सभी धर्मांतरण की मुहिम का हिस्सा बन गए। छांगुर के काले कारनामों को आगे बढ़ाने की कसरत करने लगे। आज हालात यह हैं कि ऐसे लोगों की जिंदगी तबाह हो चुकी है। उनकी हालत ना घर के ना घाट के हैं।