एमपी धमाका
मप्र जनसंघ के संस्थापक, जनता पार्टी और भाजपा के प्रदेश के आधार स्तम्भ, जनसंघ और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और अनेक बार प्रदेश महामंत्री रहे, 3 बार के विधायक, दो बार लोकसभा, दो बार राज्य सभा के सांसद, कई समितियों के सदस्य, अध्यक्ष, म.प्र. सरकार में लगातार 10 बर्ष तक वित्तमन्त्री रहे, भोपाल संभाग में हजारों कार्यकर्ताओं के निर्माता, अटलजी, आडवाणी जी, राजमाता जी, कुशाभाऊ ठाकरे सहित अनेक नेताओं के विश्वस्त रहे। मीसा में 19 महिने निरुद्ध रहे। राघवजी भाई का जन्म 7 जुलाई 1934 को गुजरात के माथेरा कच्छ में हुआ। राघवजी अपने जीवन के 91 वर्ष पूर्ण कर 92 वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस उम्र के पढ़ाव में भी कार्यकर्त्ता की चिंता रखते हैं, कार्यकर्ता के घर चाहे विवाह समारोह हो, जन्मोत्सव हो, या दुःख की घड़ी हो, वह अवश्य पहुंचते हैं। कुशल संगठक रहे हैं।
एमपी धमाका की ओर से उन्हें शुभकामनाएं और बधाईयां।