एमपी धमाका
विदिशा ग्रामीण व नटेरन विद्युत वितरण कंपनी के हिनोतिया सब स्टेशन के ग्राम अंडिया खुर्द, ग्राम सुरई मूडरा, ग्राम परस परसौरा ग्राम कोलिंजा व ग्राम छापखेड़ा के समस्त किसान बिजली व्यवस्था से बहुत परेशान हैं। ग्राम सुरई मूडरा के किसान गजराज सिंह रघुवंशी का कहना है कि हम कई बार 181 पर शिकायत कर चुके हैं, पर लाइन पर कोई सुधार नहीं आया है। ग्राम परस परसौरा के किसान दिनेश रघुवंशी ने बताया कि परसौरा पंप लाइन पर कोई भी लाइनमैन नहीं है। जिससे लाइन हर दिन किसानों को ही ठीक करना पड़ रही है। ग्राम कोलिंजा के किसान भूपेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि हिनोतिया सब स्टेशन के ऑपरेटर रात भर घरेलू व पंपलाइन को बंद करके सो जाते हैं। फोन भी नहीं उठाते हैं। ग्राम छापखेड़ा के किसान सुमित दांगी ने बताया कि हमारी धान की फसल नष्ट हो रही है। लाइट न मिलने की वजह से समस्त ग्रामीणों द्वारा जल्द ही चक्काजाम करने की बात कही है। विद्युत विभाग को लाइन की कई बार शिकायत की गई है पर विभाग का परसौरा पंप लाइन पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं जाता है। जिससे समस्त किसानों में रोष व्याप्त है।