एमपी धमाका, विदिशा
अधिकारी जो चाहते हैं वही होता है, भले ही बड़े अधिकारी लाख निर्देश देते रहें, उन निर्देशों का असर कुछ अफसरों पर बिल्कुल नहीं होता। बड़ा बाजार के एक मेडिकल स्टोर द्वारा गलत दवाएं और गलत बिल देने की शिकायत का निराकरण संबंधित विभाग सवा चार महीने बाद भी नहीं कर सका है। जबकि कलेक्टर हर टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन को लेकर सख्त निर्देश देते हैं। लेकिन ये हाल हैं सीएम हेल्पलाइन के।