थाना कोतवाली में 02 चोरियों का पर्दाफाश : जेवरात और मोटरसाइकिल समेत कुल 9 लाख रुपए का मशरूका बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी और तकनीक से पकड़ाए चोर, दोनों वारदातों में प्रयुक्त वाहन भी जप्त
एमपी धमाका विदिशा
कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, टीवी और मोटरसाइकिल सहित करीब 09 लाख रुपये का मशरूका बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक चोरी का खुलासा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की दत्तक पुत्री रेखा लोधी के घर चोरी का भी पुलिस ने किया है।
प्रकरण क्रमांक 01:
दिनांक 19.07.2025 को फरियादी रामकृष्ण रघुवंशी निवासी मुखर्जीनगर, विदिशा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी करीब ₹7 लाख की चोरी की। इसी क्रम में अपराध क्रमांक: 548/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण क्रमांक 02:
फरियादिया रेखा लोधी निवासी नाना का बाग, भगत सिंह कॉलोनी द्वारा 18 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके सूने घर से चोर करीब ₹2 लाख मूल्य के जेवरात और सेमसंग टीवी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक: 493/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध।
अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन और निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। निगरानी बदमाशों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने जुर्म कबूल किया।
गिरफ्तार आरोपी:
👉रोहित रजक पिता राजेस रजक (23), निवासी चांदबाड़ी, छोलामंदिर, भोपाल।
👉ग्यानी शंकर पिता ग्यानेश्वर मोहदे (24), निवासी गांधीबाग, नागपुर, महाराष्ट्र।
बरामद मशरूका:
*प्रकरण क्रमांक 01 से:*
👉02 सोने की झुमकी
👉01 सोने का सुई-धागा
👉01 सोने का मंगलसूत्र
👉02 सोने की अंगूठी
👉05 जोड़ी चांदी की पायल
👉01 चांदी की करधौनी
👉07 चांदी के सिक्के
👉घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP94-7916)
👉कुल अनुमानित कीमत: ₹7 लाख
*प्रकरण क्रमांक 02 से:*
👉01 सेमसंग टीवी (43 इंच)
👉चांदी की पायल और बिछूड़ी
👉घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (MP38-MK-0641)
👉कुल अनुमानित कीमत: ₹2 लाख
सफलता में भूमिका रही:
निरीक्षक आनंद राज, कार्यवाहक निरीक्षक योगेन्द्र साहू, उनि रणवीर कुशवाह, उनि गौरव रघुवंशी, सउनि अनिल यादव, प्रआर जितेन्द्र खटीक, आरक्षक राघवेन्द्र सिकरवार, शिशुपाल दांगी, नीलेश साहू, जितेन्द्र सिकरवार (थाना निशातपुरा, भोपाल)।
विदिशा पुलिस ने नागरिकों से अपने घरों में सीसीटीवी लगवाने, सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की है।