हर घर जल मिशन के कार्यों को तेजी से पूर्ण करें - कमिश्नर
एमपी धमाका, सागर
कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में हर घर जल योजना के कार्यो की अपूर्णता और लेट लतीफी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर घर जल योजना के निर्माण कार्यों में और अधिक लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हर घर जल योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराएं जाएं और हर घर जल योजना का पानी हर घर तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।
कमिश्नर सागर श्री सुचारी ने उक्त निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में सागर संभाग के बक्स्वाह, गढ़ाकोटा, मालथौन, बंडा, देवरी, बिजावर, राजनगर में निर्माणाधीन नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि उक्त सभी नल जल योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है।
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी नल जल योजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं अन्यथा मैं जवाबदेही तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करूंगा।
कमिश्नर ने हर घर जल मिशन को शासन की अतिमहत्वकांक्षी मिशन निरूपित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पानी पहुँचना ही चाहिए। बैठक में पन्ना जिले में जल निगम द्वारा बनाई जा रही पवैई, शाहनगर, मझगांव, दमोह जिले की जबेरा, तेन्दुखेड़ा और अन्य नल जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जब तक लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुँचे तब तक प्रगति शून्य समझी जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी सिर्फ सिविल वर्क कर नल जल योजनाओं, जल परियोजनाओं की प्रगति नहीं बताएँ, बल्कि हर घर जल मिशन के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पेयजल पहुँचाएँ तभी प्रगति शत प्रतिशत मानी जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि हर घर जल मिशन के क्रियान्वयन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पवित्र कार्य को चुनौती के रूप में लेकर तेजी से कार्य पूर्ण कराएँ।
बैठक में कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।