एमपी धमाका
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दुबई यात्रा की शुरुआत ‘ब्रांड मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम से करेंगे।
मुख्यमंत्री ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ और प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे और मध्यप्रदेश के नवाचार, योजनाओं व विकास मॉडल की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव दुबई के भारतीय मूल के उद्योगपतियों से मुलाकात कर ईएसडीएम, फार्मा, टेक्सटाइल और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में निवेश पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की लोक-संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दुबई के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ निवेश संवाद में भाग लेंगे और राज्य की औद्योगिक नीतियों की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोज में दुबई के उद्योगपति, प्रवासी भारतीय और प्रतिनिधि शामिल होंगे।