एमपी धमाका, भोपाल
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को भोपाल में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारु बनाए रखने हेतु स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट चौराहा, सात नम्बर चौराहा, 1250 चौराहा, प्लैटिनम प्लाजा तथा 11 मील सहित प्रमुख चौराहों का मौका-मुआयना कर वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी, एडीएम अंकुर मेश्राम, एसीपी ट्रैफिक बी.एस. कोल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शहरवासियों को सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स, लेफ्ट टर्न तथा ट्रैफिक सिग्नल्स पर आवश्यक संरचनात्मक सुधार एवं यातायात अनुशासन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम तथा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को समन्वयपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यातायात प्रबंधन में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करें और प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल, चौराहों, तिराहों और मार्गों का उन्नयन, लेफ्ट टर्न का निर्माण, डिवाइडर, रोड मार्किंग जैसे जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉप लाइन, रोड साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर और रम्बल स्ट्रिप्स का निर्माण किया जाए।
इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की पहचान कर उनमें आवश्यक सुधार कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किए जाएँ, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।