एमपी धमाका, विदिशा
हरदा में करणी सैनिकों एवं सर्वसमाज द्वारा किये जा रहे शांतिपूर्वक आंदोलन में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज के विरोध में क्षत्रिय करणी सेना के नेतृत्व में राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम विदिशा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अनेक करणी सैनिक एवं राजपूत समाज के लोगों ने हरदा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंह राठौड़ ने बताया कि हरदा में राजपूत समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, लेकिन वहां के पुलिस प्रशासन ने द्वेषपूर्ण भावना रखते हुये लाठी चार्ज करवाने के साथ ही आंसू गैस के गोले करणी सैनिकों पर फेंके। समाज के अनेक युवाओं पर झूठा प्रकरण बनाकर जेल भेज दिया गया। वहीं राजपूत छात्रावास में घुसकर पुलिस बल का दुरूपयोग करते हुये निर्दोष लोगों पर लाठियां बरसाईं, इस घोर निदंनीय घटना से संपूर्ण राजपूत समाज में भारी आक्रोश है।
राष्ट्रीय महासचिव प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि हमने ज्ञापन देकर मांग है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो तथा जांच पूरी होने तक हरदा के एसपी-कलेक्टर, संबंधित थाना प्रभारी एवं सभी दोषी पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक दायित्वों से हटाया जाये। राजपूत भाईयों पर बर्बरतापूर्वक हमला करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जाये। राजपूत छात्रावास में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा जो बर्बरता की गई है, उसकी निष्पक्ष जांच करायी जाये। हरदा में जिन निर्दोष भाईयों पर झूठे प्रकरण दर्ज किये गये हैं, वे शीघ्र वापस लिये जायें।
महिला अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने कहा कि हरदा पुलिस द्वारा छात्रावास में घुसकर तोड़फोड़ एवं मारपीट जैसे कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं, इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी हैं, उन पर शीघ्र कठोर कार्यवाही की जाये, अन्यथा करणी सैनिकों के साथ हम सब क्षत्राणियां भी अब मैदान में उतरकर उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगी।
ज्ञापन में सौंपने वालों में श्यामवीर सिंह इमलिया, विक्रम सिंह राजपूत, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, नरेन्द्र सिंह पवार, फूल सिंह राजपूत, पार्षद अखिलेष राजपूत, नितिन सोम, निरंजन सिंह (बिट्टू), नरेन्द्र सिंह राठौड़ (बाबा), आशीष तोमर, नरेन्द्र सिंह खाईखेड़ा, संभाग अध्यक्ष अरविंद ठाकुर, योगेश्वर सिंह, जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भगत सिंह बैस, पियूष सिंह बैस, राहुल जादौन, बृजेन्द्र सिंह गोलू बना, भगवान सिंह राजपूत, सत्यम भदौरिया, सुभम राजपूत, आकाश राजपूत, जोगेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, शिवम् जादौन, सत्यम जादौन, रोहित राजपूत, शिवराज ठाकुर, भगवान सिंह ठाकुर, जितेन्द्र सिंह ठाकुर सहित क्षत्राणियों में कार्यकारी अध्यक्ष रानी राजपूत, पूजा राजपूत, रेखा सेंगर, रानी उदयभान सिंह राजपूत आदि उपस्थित थीं।