ललितपुर जिले में एमपी यूपी की सीमा पर मूंछ वाले हनुमानजी की दुर्लभ प्रतिमा है। सिद्ध क्षेत्र अमझरा में विराजमान प्राचीन मंदिर अमझरा सरकार के नाम से जाना जाता है।
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है। हनुमान जी महाराज के दर्शन करने से हर व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है। मान्यता है कि जिस किसी की भी मनोकामना पूर्ण होती है तो वो यहां पर झंडा और घंटा चढ़ाता है।