विकासखंड स्तर पर शव को पहुंचाने हेतु एसओपी लागू होगी
एमपी धमाका, विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने राजीव गांधी जनचिकित्सालय सिरोंज में समय पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने तथा बच्चे का शव को दो पहिया वाहन से घर ले जाने की खबर को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामहित कुमार ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए घटना को शर्मसार बताया और प्रकरण की समुचित जांच कराने तथा संबंधित को शोकाज नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा खंड स्तरीय अस्पतालों से शव को घर तक पहुंचाने हेतु एक पृथक से एसओपी जारी कर क्रियान्वयन कराने की बात कही है।
सीएमएचओ डॉ रामहित कुमार ने बताया कि 108 एम्बुलेंस के द्वारा रिस्पांस टाइम में नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं उक्त प्रकरण में राजीव गांधी जन चिकित्सालय सिरोंज में पदस्थ संबंधित चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर को प्रभारी विकासखंड अधिकारी सिरोंज के द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।