कमिश्नर अनिल सुचारी की अन्नदाताओं के हित में दो टूक: किसानों को सहजता से खाद-बीज मिले, घटिया खाद-बीज बेचने वालों के विरूद्ध करें सख्त कार्रवाई
एमपी धमाका, सागर
कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ज्वॉइनिंग करने के बाद ही शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने एक्टिव हो गए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय के बाद उन्होंने संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अपनी मंशा से सभी को अवगत करा दिया है। कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहकर शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कोताही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कमिश्नर ने कृषि विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे सागर संभाग के सभी जिलों में खाद और बीज की उपलब्धता की निरंतर मॉनिटरिंग करें तथा जहां खाद-बीज की आवश्यकता हो, वहां खाद और बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में किसी भी स्थिति में खाद-बीज की कमी नहीं होनी चाहिए। कमिश्नर सागर संभाग श्री सुचारी ने उक्त निर्देश कृषि विभाग सहकारिता विभाग एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग की सयुक्त समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में कमिश्नर ने जिलेवार खाद और बीज वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद-बीज उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमानक स्तर का खाद-बीज बेचने वालों के विरूध्द सख्त कार्यवाही करें। खाद और बीज के गुणवत्ता नियंत्रण के लिए खाद और बीज की जांच के लिए गठित दलों को सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित करें।
बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में मण्डियों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग की सभी मण्डियों में किसानों के लिए आदर्श व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। मण्डियों में आने वाले किसानों के लिए मण्डियों में पेयजल व्यवस्था, बैठने की अच्छी व्यवस्थाएं हो, यह सुनिश्चित करें।
बैठक में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में उद्यानिकीय फसलों की विपुल संभावनाएं है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि उद्यानिकी विभाग के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी किसानों से सतत् संपर्क स्थापित कर उन्हें उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दें। किसानों को उद्यानिकीय फसलें लगाने के लिए प्रेरित करें। कमिश्नर ने कहा कि शासन द्वारा उद्यानिकीय विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें
बैठक में कमिश्नर ने मतस्य पालन विभाग द्वारा संचालित मछुआ क्रेडिट कार्ड योजना और मतस्य पालकों को मोटर साईकिल प्रदाय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर में नव निर्मित अमृत सरोवर तालाबों को चिन्हित किया जाए, तथा अमृत सरोवर तालाब योजना के अंतर्गत नव निर्मित तालाबों में मतस्य पालन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि सागर संभाग में मछुआ किसानों को क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराएं जाएं।
बैठक में उप संचालक मत्स्यद्योग सागर संभाग ने बताया कि सागर संभाग में लगभग 408 मछुआ सहकारी समितियां है। सागर संभाग में टीकमगढ, पन्ना, छतरपुर और दमोह जिले में हेचरी है। जिसके माध्यम से मतस्य बीज का उत्पादन किया जा रहा है। बैठक में कमिश्नर ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा आचार्य विद्यासागर योजना, स्वाबलंबी गौशाला योजना, बकरी एवं मुर्गीपालन योजनाएं संचालित की जा रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाएं।
कमिश्नर ने बैठक में पशु उपचार कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त संचालक पशुपालन विभाग जी.के. वर्मन द्वारा सागर संभाग में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में अन्य कल्यणकारी योजनाओं की भी कमिश्नर द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राकेश शुक्ला, संयुक्त संचालक कृषि विपणन आर.के. चक्रवर्ती, संयुक्त संचालक कृषि राजेश त्रिपाठी, उपायुक्त सहकारिता शिवेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।