आईटीआई और पॉलिटेक्निक में छात्र संख्या बढ़ाने और मॉडल स्कूल में लाइब्रेरी व कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध कराने पर दिया बल
अमृत सरोवर, स्वास्थ्य केंद्र और गौशाला का निरीक्षण कर दिए गए दिशा-निर्देश
एमपी धमाका, विदिशा
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज सिरोंज क्षेत्र में भ्रमण कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों तथा क्रियान्वित शासकीय कार्यों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । सर्वप्रथम उन्होंने सिरोंज के आईटीआई शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने आईटीआई के साथ-साथ पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। आईटीआई और पॉलिटेक्निक में छात्र संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण छात्रों का किस तरह आईटीआई और पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए रुझान बढ़े इसके लिए विशेष कार्य करने होंगे। उन्होंने कस्तूरबा बालिका छात्रावास की बालिकाओं के लिए बारिश से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की ओर पहल करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने संस्कृत पाठशाला भवन के लिए किये जा रहे कार्यों और मॉडल स्कूल में लाइब्रेरी और कंप्यूटर की सुविधा छात्रों को मुहैया हो इसके लिए विशेष कार्य करने के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिरोंज के सीएम राइज स्कूल के पहुंच मार्ग में आ रही दिक्कतों को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने की विशेष व्यवस्थाएं बनाने के लिए स्थानीय एसडीएम को निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सिरोंज के देवपुर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और श्रद्धालुगणों के लिए मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सावन माह में देवपुर मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम को बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही साथ उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव प्रस्तावों पर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नवीन मंडी सिरोंज का भी निरीक्षण किया और आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही नवीन मंडी बनने के प्रस्ताव पर भी सहमति मिल सके इसके लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वाटरशेड में क्लस्टर में क्रियान्वित कार्यों का भी अवलोकन किया एवं नवीन कार्यों को प्रारंभ करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सिरोंज के पामाखेड़ी में संचालित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति तथा मरीजों को प्रदाय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और निरीक्षण टीप पंजी पर मतांकन अंकित किया है। सिरोंज में भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्राम बाबूलखेडी में आंगनबाड़ी केंद्र और शासकीय प्राथमिक शाला में पहुंचकर शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया इसके अलावा बाबूलखेडी में बनाए गए अमृत सरोवर तालाब में जल भराव की स्थिति का मौके पर निरीक्षण किया। यहां छात्राओं द्वारा सांदीपनि स्कूल की बस ग्राम तक पहुंचे के संबंध में कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया ततसंबंध में शीघ्र ही परीक्षण कर व्यवस्थाएं क्रियान्वित कराने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने गुरुवार को सिरोंज तहसील के ग्राम जैतपुर में संचालित नन्दनी गौशाला में पहुंचकर गौशाला में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला के लिए किए गए प्रबंधों के संबंध में पूछताछ की गई इस दौरान समिति द्वारा बिजली आपूर्ति हेतु डीपी लगाएं जाने का सुझाव रखा गया।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम जैतपुर में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड विकास 2.0 के तहत संचालित कष्टम हायरिंग सेन्टर के तहत उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया।
कलेक्टर ने सिरोंज में समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु संचालित मूंग उपार्जन केन्द्र का भी भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने सिरोंज शहर के मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन शाखा सिरोंज के वेयर हाउस का भी मुआयना किया और यहां क्रय किए गए भण्डारित बोरो कस वजन अपने सामने कराया है। उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित कराने वाले अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए है कि आगंतुक किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो खासकर सर्वेयर के द्वारा अनावश्यक रूप से तंग ना किया जाए का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोड़िया, एसडीएम हर्षल चौधरी के अलावा विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी साथ मौजूद रहे।