भगवान महाकाल की निकली प्रथम सवारी, प्रभारी मंत्री समेत 6 मंत्री रहे मौजूद
उज्जैन, एमपी धमाका
सावन सोमवार को उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री डॉ गौतम टेटवाल उज्जैन पहुचे। जहां बाबा श्री महाकाल का आशीर्वाद लेकर बाबा महाकाल की पहली सवारी में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री श्री गौतम टेटवाल के साथ मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री श्री दिलीप जयसवाल, मंत्री श्री करण सिंह वर्मा एवं मंत्री श्री दिलीप अहिरवार सहित क्षेत्रीय विधायक उपस्थित रहे।
*महाकाल नगरी में निकली बाबा श्री महाकाल की प्रथम सवारी, भक्ति में सराबोर दिखे प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल*
बाबा महाकाल की नगरी सोमवार को बोल बम के जयकारों से गूंज उठी। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल भक्ति में सराबोर नजर आए। शाम 4 बजे बाबा श्री महाकाल की सवारी मंदिर परिसर से निकली। जिसमें प्रभारी मंत्री ने डमरू नाद कर लाखों श्रद्धालु के साथ जय महाकाल और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि श्री महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए भक्त दूर-दूर से चलकर उज्जैन पधारते हैं। भक्तों की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बाबा की सवारी में अलग ही ऊर्जा प्राप्त हो रही है। चारों तरफ सिर्फ भक्ति में वातावरण नजर आ रहा है। सभी भक्त बाबा श्री महाकाल की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं।
वैदिक मंत्रों के उद्घोष के साथ हुआ सवारी का शुभारंभ
बाबा महाकाल की सवारी का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के उद्घोष से हुआ। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि बाबा श्री महाकाल आज प्रजा का हाल जानने निकले हैं। सावन माह में हर रोज सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतिया होंगी। महाकाल की नगरी में भक्तों का तांता लगा हुआ है। सभी बोल बम के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुए हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन में आस्था का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
*बाबा श्री महाकाल के चरणों की सेवा मेरे लिए गौरव का विषय- मंत्री डॉ टेटवाल*
सावन माह के अवसर पर प्रथम सवारी में मंत्री डॉ गौतम टेटवाल ने कहा कि महाकाल की नगरी में चारों ओर हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। उनके चरणों में सेवा करना मेरे लिए किसी गौरव से कम नहीं है।
बाबा श्री महाकाल के लाखों भक्तों ने दर्शन किए
उज्जैन कलेक्टर ने जानकारी दी कि सावन के पहले सोमवार पर 2.5 लाख भक्तों ने बाबा श्री महाकाल के दर्शन किए | इसके साथ 5 लाख से अधिक श्रद्धालु सवारी में सम्मिलित हुए |