विदिशा। रविवार को बंटी नगर निवासी पत्रकार माखन अहिरवार का भोपाल में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। शिक्षक बैजनाथ सिंह के अनुज और सीताराम के बड़े भाई 44 वर्षीय माखनलाल अहिरवार का शनिवार तड़के आकस्मिक निधन हो गया है। परिजनों ने बताया कि उनके एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नि शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। इस घटना से पूरा परिवार दुख के माहौल में डूबा हुआ है। बड़े भाई बैजनाथ सिंह अहिरवार ने बताया कि पिछले तीन महीने से माखन अहिरवार बीमार चल रहे थे। शनिवार को सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजन उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया और तड़के करीब 4.30 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को विदिशा बंटी नगर निवास लेकर आए और उनका बेतवा नदी स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पत्रकार साथियों, परिजनों और मित्रों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।