एमपी धमाका, भोपाल
"नशे से दूरी है ज़रूरी" अभियान को World Book of Records (UK) द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। इस पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने खुशी जताई और कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस, सहयोगी संस्थाओं और पूरे प्रदेश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
मैं समस्त पुलिस अधिकारियों, पुलिस बल, विभागीय सहयोगियों और जनमानस को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूँ। यह हमारे समाज को नशा-मुक्त दिशा देने का प्रमाण है —
🔹 1,175 थानों की सतत सहभागिता
🔹 57 जिलों में जन-जागरूकता कार्यक्रम
🔹 23 लाख लोगों की प्रत्यक्ष भागीदारी
🔹 सोशल मीडिया पर 6.35 करोड़ तक पहुँच
हमारा उद्देश्य था —
युवाओं और किशोरों को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखना, उन्हें जागरूक करना और स्वस्थ भविष्य की राह दिखाना।
यह सम्मान हर उस व्यक्ति का है
जो इस प्रयास का हिस्सा बना —
पुलिसकर्मी, शिक्षक, स्वयंसेवी, अभिभावक, या कोई सजग नागरिक।
हमारा संकल्प है —
हर गाँव, हर स्कूल, हर युवा तक पहुँचना,
ताकि नशा नहीं, समझ और समर्पण का वातावरण बने।
अभियान से जुड़े समस्त सम्माननीय जनों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ...💐