एमपी धमाका, उज्जैन
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निश्चित समयावधि में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें । कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता विहीन कार्य होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम आयुक्त श्री मिश्रा के साथ सर्वप्रथम डीमार्ट के सामने महावीर बाग कालोनी होते हुए फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित को निर्देश दिए कि बिना किसी कारण के निर्माण कार्य को न रोका जाए और समय पर कार्य पूर्ण किया जाए। इसके पश्चात दाउदखेड़ी वाले पंच मुखी हनुमान मंदिर होते हुए जंतर-मंतर तक सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ज्ञान सागर ग्लोबल एकेडमी एवं देव कृपा होटल के बीच से नृसिंह घाट तक के सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देश दिए की निर्माण कार्य के दौरान किसी प्रकार की तकनिकी समस्या हो उसे दुरस्त कराया जाए । निरीक्षण के दौरान जूनाअखाडा नीलगंगा से होते हुए नानाखेड़ा इन्दौर रोड़ तक के होने वाले सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।