जिला प्रशासन व नेशनल बुक न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पुस्तक मेला आयोजित
एमपी धमाका, विदिशा
जिला प्रशासन और नेशनल बुक न्यास, भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुस्तक मेला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विदिशा के रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित पुस्तक मेला के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी ने पुस्तक मेला को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बेहतर जिन्दगी के लिए बेहतर रास्ता बताने का काम किताबें करती है। उन्होंने परम्परा और संस्कृति को समावेश करने वाली किताबों, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और किताबों को घर की आत्मा बताते हुए कहा कि अध्ययन से हम जीवन की असली यात्रा की ओर आगे बढ सकते है। उन्होंने विदिशा जिले की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए किताबो के प्रति रूझान कैसे बढा की जानकारियां सांझा की है। उन्होंने कहा कि लिखने पढने की सीख उन्हें अपनी मां से मिली है। कार्यक्रम को श्रीमती साधना ने भी संबोधित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने कहा कि अध्ययन से ज्ञान बढ़ता है। पुस्तकें वैचारिक बदलाव की केन्द्र बिन्दु हैं। अध्ययन से हम तथ्यात्मक तर्कपूर्ण सत्य की प्राप्ति कर सकते हैं। उन्होंने किताबों को जीवन का अभिन्न अंग बताया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा ने पुस्तक मेला की महत्वता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अनेक प्रकार की किताबें हमें एक ही स्थल पर सुगमता से क्रय करने का अवसर मिलता है।
कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने पुस्तक मेला के शुभांरभ को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का ध्यान किताबों की ओर बढे। आने वाले दो तीन वर्षो में सोशल मीडिया के क्षेत्र में होने वाले नवाचारों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि किताबो से जो ज्ञान प्राप्त होता है। वह स्थायी और सत्यता का प्रतीक है। उन्होंने नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा विदिशा में पुस्तक मेला आयोजित करने के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पुस्तक मेला में पाठकों की आवश्यकता व अभिरूचि के अनुसार उच्च क्वालिटी लेखनी की किताबे सुगमता से प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से आव्हान किया है कि पुस्तक मेला के इस अवसर का अधिक से अधिक दोहन करें और मन माफिक लेखक की किताबे सुगमता से क्रय करें।
रविन्द्रनाथ टेगौर सांस्कृतिक भवन आडिटोरियम परिसर में आयोजित पुस्तक मेला में साहित्य और पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में देशभर के प्रतिष्ठित प्रकाशकों की पुस्तकें प्रदर्शित की गईं। मेले में बाल साहित्य, विज्ञान, इतिहास, संस्कृति, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित तथा क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकें विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
मेले में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, अध्यापकों, साहित्यप्रेमियों और आम नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। पुस्तक प्रेमियों ने नई-नई पुस्तकों का अवलोकन और क्रय किया।
इस अवसर पर पुस्तक विमोचन एवं साहित्यिक गोष्ठियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें लेखकों और विद्वानों ने पठन संस्कृति को जीवन में अपनाने पर जोर दिया।
नेशनल बुक ट्रस्ट के संयुक्त संचालक राकेश कुमार यादव ने पुस्तक मेला आयोजन के उद्धेश्यो को रेखांकित किया। उन्होंने कहा किऐसे आयोजनों से पठन-पाठन की आदत को प्रोत्साहन मिलता है और नई पीढ़ी में ज्ञान की प्यास जागृत होती है।
स्टाॅलो का भ्रमण
विदिशा पुस्तक मेला के शुभांरभ उपरांत अतिथियों ने मेला परिसर में विभिन्न प्रकाशको के द्वारा पुस्तको के विक्रय हेतु लगाए गए स्टाॅलो में पहुंचकर किताबो को क्रय किया है। गौरतलब हो कि आयोजन स्थल पर कुल 44 स्टाॅलो में 23 प्रकाशको की किताबे पाठको के लिए विक्रय हेतु सुगमता से उपलब्ध है। विदिशा में जिन पब्लिशरो के द्वारा स्टाल लगाए गए है उनमें बुकचोर लिटरेरी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, चिल्ड्रेन्स बुक ट्रस्ट, प्रकाशन विभाग, सिविल लाइन, एकलव्य फाउंडेशन, फ्लाईड्रीम्स प्रकाशन, गरुड़ प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, जैको पब्लिशिंग हाउस, मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी,, भोपाल, मुक्ता पुस्तक एजेंसी, नेशनल बुक ट्रस्ट, राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद, नई दिल्ली, नयी किताब प्रकाशन निखिल प्रकाशक एवं वितरक, नॉवेल्टी बुक स्टोर, सर्वोत्तम प्रकाशन राजपाल एण्ड संस, रूपा प्रकाशन, समदर्शी प्रकाशन, सर्वभाषा प्रकाशन, सस्ता साहित्य मंडल, सेतु प्रकाशन, सुशील ग्रोवर, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया, गीता प्रेस, प्रकाशन प्रभाग, एनसीईआरटी शामिल है।
ब्रेल लिपि की किताबे निःशुल्क
विदिशा जिले में आयोजित पुस्तक मेला में दृष्टिबाधित पाठको का विशेष ध्यान रखा गया है। नेशनल बुक ट्रस्ट के द्वारा एक पृथक से ब्रेललिपि की किताबो के संग्रह का स्टाॅल संचालित किया जा रहा है। एनबीटी के ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश कुमार यादव ने बताया कि दृष्टिबाधित पाठकों को ब्रेललिपि की किताबें निःशुल्क प्रदाय की जा रही है। ब्रेललिपि आधारित 13 प्रकार की पुस्तके स्टाॅल में उपलब्ध है। इच्छुक दृष्टिबाधित जो पढने के शौकीन है वे इन किताबो को निःशुल्क प्राप्त कर सकते है इसके अलावा स्टाॅल में रेडियो के माध्यम से कैसे सुने की भी जानकारी दृष्टिबाधितो को सुगमता से दी जा रही है।
मध्यप्रदेश संदेश
जिला प्रशासन एवं एनबीटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पुस्तक मेला के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश संदेश की प्रतियां अतिथियों को प्रदाय की गई जबकि पुस्तक मेला में विभिन्न प्रकाशको के स्टाॅलो को संचालित कर रहे स्वामित्वों को एक-एक मध्यप्रदेश संदेश की पुस्तिका भेंट की गई है।
पुस्तक मेला शुभांरभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, जिले के प्रबुद्ध नागरिक तथा स्कूल व उच्च शिक्षा विभाग के विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक, मौजूद रहें। आगंतुक अतिथियों व प्रबुद्धजनों के प्रति आभार संयुक्त कलेक्टर व पुस्तक मेला की जिला नोडल अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा के द्वारा अभिव्यक्त किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन डाक्टर दीप्ति शुक्ला के द्वारा किया गया था।