1800 करोड़ रुपए की लागत से रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग इकाई का रायसेन में भूमिपूजन कल
दीपक तिवारी, विदिशा
विदिशा-रायसेन की सांसद रहते केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी ने विदिशा में उद्योग धंधों की कमी को देखते हुए गेहूंखेडी में करोड़ों की लागत से रेल कारखाने की आधारशिला रखी थी, लेकिन सरकार ने यहां भवन बनाकर लावारिस छोड़ दिया और अब विदिशा संसदीय क्षेत्र में ही दूसरे रेल कारखाने की आधारशिला कल 10 अगस्त को रखी जाएगी। बड़ा सवाल यह है कि भाजपा ने अपनी ही नेता के सपने को साकार न कर उसी संसदीय क्षेत्र में करोड़ों की लागत से दूसरा रेल कारखाना बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन लोकधन की इस तरह की बर्बादी ठीक है क्या? जो विदिशा में हो चुकी है। क्या इसी कारखाने का काम आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था?
रायसेन जिला में परियोजना का भूमि-पूजन केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा उत्पाद सचिव संजीव कुमार, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार, भारत अर्थ मूवर्स परियोजना के अध्यक्ष शांतनु राय शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर बीईएलएल (भारत अर्थ मूवर्स लि) परियोजना पर केन्द्रित लघु फिल्म, प्रस्तावित प्लांट का 3डी वॉक थ्रू और नए संयंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया है कि भारत अर्थ मूवर्स परियोजना द्वारा भोपाल जिले की सीमा के पास रायसेन के ग्राम उमरिया में 60 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 1800 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) से राजधानी भोपाल सहित रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा।