एमपी धमाका
श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई पुल विदिशा के महंत गुरुदेव महाराज गुजरात नर्मदा जिला के आश्रम गुवार पहुंच गए हैं। महाराज जी कुछ दिन पूर्व विदिशा आश्रम से धार जिले के खलटका आश्रम पहुंचे थे। अब महाराज जी कुछ दिन मां नर्मदा के तट पर स्वामी संत श्री रामानंद आश्रम गुवार में अपने साधना करेंगे।