Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों व पुल-पुलियों की मरम्मत शीघ्र करें -कलेक्टर अंशुल गुप्ता


एमपी धमाका, विदिशा

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिले में हुई अतिवृष्टि से निर्मित बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुल पुलियों की मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित विभागों के जिलाधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता के द्वारा विभागवार क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और पुल पुलियों की अद्यतन जानकारियां प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी पुल पुलियां जिनका मरम्मत कार्य में विलम्बता हो सकती है उन क्षेत्रों में सूचना पटल (साइन बोर्ड) अनिवार्य रूप से लगाए जाएं जिसमें परिवर्तित मार्ग का उल्लेख अवश्य हो। बैठक मेें बतलाया गया कि जिले में हुई अतिवृष्टि और जलभराव के कारण लोक निर्माण विभाग की नौ सड़केपीएमजीएसवाय की चारएनएच की एकएमपीआरडीसी की एक तथा आरईएस की तीन सड़के क्षतिग्रस्त होेने के कारण यातायात की व्यवस्था वन-वे के रूप में संचालित की जा रही है इसी प्रकार सेतु निगम के द्वारा पुल-पुलियों के संबंध में जानकारियां दी गई है।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान जो सडके क्षतिग्रस्त हुई है उनमें से कितनी सड़के गारंटी पीरियड की है कि जानकारी भी साइन बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की जाए और संबंधित ठेकेदार के माध्यम से शीघ्रतिशीघ्र दुरस्त कराई जाए ताकि आवागमन प्रभावित ना हो। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सडके और भू-अर्जन के संबंध में होने वाले दिक्कतो के समाधानो की प्राप्ति हेतु यह बैठक आयोजित की गई है अतः सडको के कार्यो को कराने वाले निर्माण विभागअद्यतन स्थिति की जानकारियंा निर्धारित प्रपत्र में सम्पूर्ण विवरण के साथ जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं साथ ही क्षतिग्रस्त सडको के कारण यातायात प्रभावित ना हो इसके लिए वैकल्पिक मरम्मत संबंधी कार्य यथाशीघ्र पूरे कराए जाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |