श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण सिद्ध श्री हनुमान मंदिर रंगई धाम विदिशा के महंत परम पूज्य गुरुदेव महाराज महामंडलेश्वर 1008 श्री विश्वंभर दास जी रामायणी महाराज ने शनिवार दोपहर खलघाट जिला धार आश्रम के लिए प्रस्थान किया। महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर रामायणी परिवार के अलावा शहर के कई श्रद्धालु पहुंचे।