एमपी धमाका, विदिशा
नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय विदिशा के हाल बेहाल हैं। कार्यालय विदिशा में है और अधिकारी से हस्ताक्षर के लिए कर्मचारी भोपाल की दौड़ लगाते हैं। इसके अलावा कार्यालय में कर्मचारियों के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है, क्योंकि सहायक संचालक विनीता वर्मा पैंकरा महीने में कभी-कभार ही विदिशा आती हैं। इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की गई थी कि मैडम का अपने कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। इसके अलावा शासन ने अटैचमेंट पर रोक लगा रखी है लेकिन पांच साल से यहां की एक कर्मचारी को भोपाल कार्यालय में नियमों के विपरीत अटैच कर रखा है। कुल मिलाकर विदिशा कार्यालय की व्यवस्था बदतर बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है।
शिकायत होने पर अब सहायक संचालक मैडम भोपाल में बैठकर डिजिटल सिग्नेचर से पत्र जारी करने लगी हैं।