Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्रकारों के मेधावी बच्चों का किया सम्मान



एमपी धमाका, उज्जैन 

सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहर के 50 से अधिक पत्रकारों के मेधावी बच्चों का सम्मान किया।                             रविवार दोपहर होटल विक्रमादित्य के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मान पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में यह पहली बार हो रहा है जब वे पत्रकारों के बच्चों का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन कृष्ण-सुदामा की शिक्षा स्थली रही है, यहां अध्ययन का अलग महत्व है। 

कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब क्लब अपने बच्चों को सम्मानित कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों के लिए पारिवारिक बीमा राशि को चार लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपए करने की मांग रखी।

इस अवसर पर इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत ने कहा कि डॉ. यादव ने अल्प समय में जो विकास कार्य प्रारंभ किए हैं, वह अद्वितीय हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षित होने के साथ-साथ प्रशिक्षित होना भी आवश्यक है और जब पत्रकारों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ते हैं, तो यह पूरी पत्रकार बिरादरी का सम्मान होता है।

कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, मुकेश यादव, रवि सोलंकी,  दिनेश जाटवा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन डॉ. योगेश कुल्मी ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सचिन गोयल ने किया।

सम्मानित बच्चों में शामिल थे:
श्रीमती सुप्रिया प्रवीण नागर, श्री नयन राकेश पंड्या, श्री दिव्यांश एवं श्री देवाशीष कमल चौहान, श्रीमती मिताक्षी एवं श्री प्रखर आशीष चौधरी, श्री ईष्ट सचिन कासलीवाल, श्रीमती आध्या एवं श्रीमती आराध्या अशोक मालवीय, श्रीमती आभा एवं श्री अवधसिंह उदयसिंह चंदेल, श्रीमती इशिका शैलेंद्र कुल्मी, श्री यश संतोष कृष्णानी, श्रीमती जेसिका अजय पटवा, श्री नमन नितेश मालवीय, श्री अब्दुल रहमान एवं श्री उमेर असलम खान, श्री निधीश दीपक राठौड़, श्रीमती कनक जितेंद्र राठौर, श्रीमती आशना इश्तियाक हुसैन, श्री माधव मयूर अग्रवाल, श्रीमती निष्ठा एवं श्री दक्ष धर्मेंद्र राठौर, श्रीमती तनीषा राज जोशी, श्रीमती अंशिका संजय माथुर, श्री मुकुंद आशुतोष माथुर, श्रीमती लतिका अभिलाष माथुर, श्रीमती नियति एवं श्रीमती कनिका संजय पांचाल, श्री सहज एवं श्री धैर्य निलेश सांघी, श्री अरहान नइम परवेज, श्री आतिफ जावेद अहमद, श्री कनिष्क राकेश कटारिया, श्रीमती मानवी मनोज भटनागर, श्री शिवांश अवनीश देवधरे, श्री इंद्र कुमार राठौर, श्रीमती सौम्या मनोज उपाध्याय, श्री समर पंकज जायसवाल, श्री ध्रुव रमेश दास, श्रीमती हंसिका एवं श्रीमती भाग्यश्री बौरासी, श्रीमती मान्या सुनील गढ़वाल, श्रीमती संस्कृति आदेश पांचाल।

अतिथियों का स्वागत किया:
श्री रमेश दास, श्री विवेक चौरासिया, श्री सचिन कासलीवाल, श्री राजेश कुल्मी, श्री शैलेष व्यास, श्री प्रकाश रघुवंशी, श्री ललित सक्सेना, श्री संजय माथुर, श्री धीरज गोमे, श्री मयूर अग्रवाल, श्री अनिल तिवारी, श्री धर्मेंद्र राठौर, श्री जितेंद्र राठौर, श्री दीपक बेलानी, श्री इश्तियाक हुसैन, श्री निलेश तगारे, श्री राकेश पंड्या, श्री ललित जैन, श्री शाकिर मोहम्मद, श्री दिनेश राठौर, श्री अरविंद देवधरे, श्री राज जोशी, श्री निलेश मालवीय एवं अन्य पत्रकारों ने।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |