सागर, एमपी धमाका
कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने स्वाधीनता दिवस के पुनीत अवसर पर आज कमिश्नर कार्यालय सागर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कमिश्नर कार्यालय परिसर में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में कार्य करने वाले कमिश्नर कार्यालय परिसर को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर रंगोली तथा बाल पेंटिंग से सुसज्जित करने वाले वाले कलाकारों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी हुआ।
समारोह में अतिरिक्त कमिश्नर पवन जैन, संयुक्त आयुक्त विकास राकेश शुक्ला, उपायुक्त राजस्व विनय द्विवेदी सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।