Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

संत हिरदाराम साहिब जी के 120वें अवतरण दिवस पर ‘मून लाईट टाईम्स’ विशेषांक का विमोचन


एमपी धमाका, संत हिरदाराम नगर

पूज्य सिंधी पंचायत सभागार में 20 सितंबर को संत हिरदाराम साहिब जी के 120वें अवतरण दिवस पर मासिक पत्रिका मून लाईट टाईम्स के विशेषांक का भव्य विमोचन किया गया।

मून लाईट टाईम्स की शुरुआत वर्ष 2006 में संत हिरदाराम साहिब जी के आशीर्वाद से हुई थी। इस अवसर पर संत हिरदाराम साहिब जी के परम शिष्य हीरो ज्ञानचंदानी भाऊ ने पत्रिका के 19 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार हीरानंद गनवानी ने पत्रकारिता जगत में एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि मून लाईट टाईम्स का प्रत्येक अंक सराहनीय और ज्ञानवर्धक समाचारों व जानकारियों से परिपूर्ण रहता है।

कार्यक्रम का संचालन राकेश शेवानी ने किया। उन्होंने पत्रिका को संत हिरदाराम नगर का एकमात्र ऐसा ज्ञान-स्रोत बताया, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और खेल से जुड़े मुद्दों का विस्तृत विवेचन किया जाता है।

पूज्य सिंधी पंचायत सभागार में पंचायत अध्यक्ष माधु चांदवानी ने मून लाईट टाईम्स को एक सामाजिक व धार्मिक पत्रिका के रूप में सराहते हुए कहा कि यह संतनगर की पहली पत्रिका है, जिसने लगातार 19 वर्षों की सफल यात्रा पूर्ण की है। यह संत नगर के लिए गर्व की बात है। इसके साथ युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने विशेषांक की सराहना करते हुए इसे नगर की गौरवपूर्ण धरोहर बताया।

कार्यक्रम में पंचायत पदाधिकारी नन्दकुमार दादलानी, गुलाब जेठानी, जगदीश आसवानी, हरीश मेहरचंदानी, बाबूलाल चोटरानी, अर्जुनदास गुरबाणी, अशोक चंदनानी, भरत जेठानी, लाल जेसवानी, माधव पारदासानी, घनश्याम लालवानी, रतन गनवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

साथ ही युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब के महासचिव जितेश सदारंगानी और कैमरामैन प्रकाश तनवानी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

मून लाईट टाईम्स के संपादक हीरानंद गनवानी ने सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रिका निरंतर समाज के विविध मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए लोगों के हित में अपनी सेवाएँ प्रदान करती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |