एमपी धमाका, ऋषिकेश
दुनिया में एक से बढ़कर एक अरबपति और खरबपति हैं। लेकिन असली धनी वही है जो मानवता के कल्याण के लिए एक हाथ से करोड़ों रुपए दान करता है और दूसरे हाथ को पता नहीं चलता। इस चित्र में दाहिने तरफ गुरु चरणों में जमीन पर बैठे हैं इंग्लैंड के करोड़पति कारोबारी भरत भाई। इंग्लैंड में रहने के बावजूद भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की जड़ें उनके जेहन में गहरी समाई हैं। सहज और सरल इतने कि लगता नहीं ये शख्स करोड़ों का आसामी है। संतों और सनातन की सेवा भरत भाई का संकल्प है।