Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

एक भी शिकायत न हो फोर्सक्लोज... जिला अधिकारी खुद करें डिस्पोज: कलेक्टर अंशुल गुप्ता



एमपी धमाका, विदिशा 

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान आन लाइन के अलावा जनसुनवाई कार्यक्रम और वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों के निराकरणों की विभागवार पृथक-पृथक समीक्षा की है। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों में से अगस्त माह की शिकायतों का शत प्रतिशत समाधान नियत समयावधि में कराया जाना सुनिश्चित करें। अगस्त माह की एक भी शिकायत को फोर्सक्लोज ना किया जाए। 
कलेक्टर श्री गुप्ता ने संतुष्टिपूर्वक आवेदनों के समाधान कराने पर बल देते हुए निर्देश्ति किया है कि शिकायतकर्ताओं से जिलाधिकारी भी सीधे संवाद करें और आवेदक की मूलभूत समस्या का निदान समयावधि में हो। के प्रबंध सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि अगस्त माह की 12168 शिकायतों का निराकरण समय सीमा में कराया जाना है ताकि मासिक ग्रेडिंग सूची जारी होने की तिथि के पूर्व विदिशा जिला व जिले के सभी विभाग टाॅप फाइव की सूची में शामिल हो सके।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है ताकि हितग्राहियों को सूची में अपना स्थान का पता चल सकें और किसी भी प्रकार से आवंटन में सरल क्रमांक में ओवरलेपिंग ना हो। उन्होंने जिलाधिकारियों को ग्राम पंचायत का नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए है ताकि ग्राम की तमाम आवश्यकताओं और हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ की जानकारियां संकलित होकर उन्हें समय पर लाभ दिलाया जा सकें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि वर्ग विशेष के लिए संचालित योजनाओं का यह ध्येय होना चाहिए कि किसी भी विभाग के माध्यम से क्रियान्वित हो उसका लाभ उन्हें मिलें।

 कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारो में से संदिग्ध हितग्राहियों की जांच, पात्रता के मापदण्ड अनुसार हितग्राहियो की संख्या, किसान सम्मानिधि प्राप्त करने वाले किसानो, लाड़ली लक्ष्मी योजना के पंजीयन व्यवस्था, जिले में खुले ट्रांसफार्मर की सुरक्षा हेतु जनपद व निकायवार सूची प्राप्त कर कार्यो को अंजाम देने जिसमें सबसे पहले आबादी वाले क्षेत्रो में प्राथमिकता से कार्य कराए जाएं।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएम हेल्पलाइन के तहत सौ दिवस की दर्ज शिकायतो पर विशेष समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतो के निराकरणो में विलम्बता क्यों हो रही है का स्पष्ट जबाव शिकायत में दर्ज होेना चाहिए। उन्होंने जिले में पेयजल योजना के कार्यो के संबंध में भी आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीणजनों को योजना से कोई मतलब नहीं। उन्हें घर में पानी मिलना चाहिए यही विभाग की प्रमुख ड्यूटी है। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए है कि हेण्ड पंपो व नलजल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारियां अब हरेक टीएल बैठक में प्रस्तुत करेंगे जिसमें पूर्व में संचालित योजनाओं के साथ-साथ नवीन शुभांरभ की गई योजनाओं की जानकारी पृथक-पृथक प्रस्तुत की जाए। इसी प्रकार हेण्ड पंपो के संबंध में भी कार्यवाहियां संपादित करने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक के दौरान रबी उपार्जन हेतु जिले में की जा रही तैयारियों जिसमें, खासकर खाद, बीज की उपलब्धता के लिए प्लान के साथ-साथ केसीसी जारी करने इत्यादि की समीक्षा की गई है। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की भी अद्यतन जानकारियां प्राप्त की और आयुष्मान कार्ड के लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो इसके लिए उन्होंने सभी सेल्समैन, छात्रावासो के अधीक्षको के अलावा ग्राम स्तर के अधिकारी, कर्मचारियों की आईडी बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी विभागो के अधिकारी संयुक्त समन्वयक स्थापित कर आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्रताधारको को दिलाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में रोजगार मेला, पौधरोपण, भू-अर्जन, पीएम जनमन व धरती आबा योजना एवं लंबित पेंशन प्रकरणो के कार्यो की भी समीक्षा की गई है। उपरोक्त बैठक में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर के अलावा संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे। जबकि खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |