एमपी धमाका
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 10 सितम्बर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन करेंगे बैठकें
- टेक्सटाइल, आईटी, ईएसडीएम, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी सहित विभिन्न सेक्टरों में निवेश अवसरों पर चर्चा होगी।
- सेशन में पीएम मित्रा पार्क की निवेश संभावनाएं और इंटीग्रेटेड लैंड बैंक, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स, प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा।
- हाल ही में लागू 18 नई निवेश नीतियों और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस से जुड़े प्रावधानों की जानकारी निवेशकों को दी जाएगी।
- कार्यक्रम के दौरान “इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश” फिल्म प्रदर्शित होगी।
------------------------------------------
*सुबह 9:30 बजे – भोपाल से कोलकाता रवाना*
*दोपहर 12:40 बजे – कोलकाता, होटल मैरियट आगमन*
*स्थानीय कार्यक्रम : इन्वेस्टर्स मीट*
*शाम 5:30 बजे –कोलकाता से भोपाल प्रस्थान*
*शाम 7:45 बजे – भोपाल आगमन*