एमपी धमाका
तस्वीरों में दिखाई दे रहा पन्नियों से ढंका भवन शहर के बीचों-बीच ओवर ब्रिज के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास है। जो यह बता रहा है कि घटिया काम करने वालों को कोई शर्म और किसी का डर नहीं है।
सबसे बड़ी बात कि यह भवन शहर के बीचों-बीच ओवर ब्रिज के पास बदहाली हालत में सिस्टम को कोस रहा है। जबकि इस ब्रिज से रोजाना जिले के सभी बड़े अधिकारी आते जाते हैं और किसी की नजर इस और नहीं पड़ती। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र में यह छात्रावास विदिशा के ओवर ब्रिज से लगा हुआ है। अंदाज लगाया जा सकता है कि जब शहर के बीचों बीच सरकारी भवनों की यह हालत है तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालत होगी?