समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
एमपी धमाका, भोपाल
संभागायुक्त संजीव सिंह ने कहा है कि भोपाल संभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को समय-सीमा और प्राथमिकता का ध्यान रखते हुए पूर्ण करें। शासकीय भवनों, सड़कों आदि के विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए, जो कार्य किसी कारणवश प्रारंभ नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्रता से प्रारंभ कराया जाए। संभागायुक्त श्री सिंह ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त आयुक्त डॉ. विनोद यादव, उपायुक्त राजस्व श्रीमती किरण गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती नकीजहां कुरैशी, मत्स्य पालन विभाग की संयुक्त संचालक श्रीमती शशि गोलाइच, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक देवेन्द्र सिंह जादौन सहित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि संभाग में साफ-सफाई के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सड़कों, गलियों, नालियों, सीवेज आदि की साफ-सफाई से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तेजी से करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम संबंधी शिकायतों का भी निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संभाग के अंतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार दिलाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, नवीन राशन कार्ड जारी करने, प्रसूति सहायता योजना, लाड़ली बहना योजना, कर्मकार कल्याण मंडल और खाद न मिलने की शिकायतों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित करें।
संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि संभाग में स्कूली बच्चों की आंखों की जांच और चश्मा वितरित करने का कार्य चल रहा है जिसमें तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।