एमपी धमाका, वृंदावन
ब्रज की पावन धरा पर श्री खाटू श्याम मंदिर निर्माण के लिए एवं पितरों की मुक्ति हेतु अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास देवी हेमलता शास्त्री के श्री मुख से साक्षी धाम ओमेक्स सिटी वृंदावन में श्रीमद् भागवत कथा कल 7 सितंबर से शुरू होगी। कथा का समापन 13 सितंबर को होगा। कथा का समय शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है। कथा का सीधा प्रसारण सत्संग टीवी चैनल एवं यूट्यूब चैनल पर होगा।