—ममता गनवानी की रिपोर्ट
संत नगर (भोपाल)। राजधानी के उपनगर संत हिरदाराम नगर के बी ओल्ड क्षेत्र में सम्राट उत्सव समिति द्वारा गणेश उत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आकर्षक झांकी सजाई गई है।
समिति द्वारा आरती पूजन कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा और उल्लेखनीय कार्यों हेतु विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में संत नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. किशनानी, पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी — अध्यक्ष माधू चांदवानी, महासचिव नंद दादलानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सहसचिव जेठानंद मंगतानी तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत कमल शेवानी शामिल रहे।
डॉ. किशनानी को गरीब एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए, सिंधी पंचायत पदाधिकारियों को समाजहित में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए तथा कमल शेवानी को पर्यावरण संरक्षण में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष भरत आसवानी, सनी टहलानी, राजेश पेसवानी, नरेश चोटरानी, विजय टहलानी, दीपक सतानी, बली आहूजा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।